Friday, December 20, 2019

तो परवेज़ मुशर्रफ़ का शव तीन दिन तक लटकाया जाएगा: प्रेस रिव्यू

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ को देशद्रोह के एक मामले में दोषी पाते हुए विशेष अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई है. अदालत के इस फ़ैसले की पूरी कॉपी अब जारी कर दी गई है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि अदालत के फ़ैसले में लिखा गया है कि अगर मुशर्रफ़ की मौत फांसी की सज़ा से पहले हो जाती है तो उनके शव को इस्लामाबाद के डी-चौक पर तीन दिनों के लिए लटकाया जाएगा.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

फ़ैसले में कहा गया है, ''हमने अभियुक्त को हर एक अपराध का दोषी पाया है. इसलिए उन्हें फांसी पर अंतिम सांस तक लटाकाया जाए.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

''हम क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को यह निर्देश देते हैं कि वह दोषी व्यक्ति को क़ानून की तरफ से तय सज़ा देने का काम पूरा करे और अगर वह इससे पहले मृत पाए जाते हैं तो उनके शव को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक पर लाया जाए और वहां तीन दिन के लिए लटकाया जाए.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

विशेष अदालत की जिस बेंच ने परवेज़ मुशर्रफ के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाया है उसका नेतृत्व पेशावर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस वक़ार अहमद सेठ कर रहे थे. इस बेंच में उनके साथ सिंध हाईकोर्ट के जस्टिस नज़र अकबर और लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस शाहिद करीम शामिल थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इस फ़ैसले में जहां जस्टिस सेठ और जस्टिस करीम ने मुशर्रफ़ को दोषी पाया वहीं जस्टिस अकबर ने इससे अलग राय रखी थी. 76 वर्षीय परवेज़ मुशर्रफ़ इस समय दुबई में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. एक वीडियो में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति नहीं देखना चाहते और वे देश में प्रवेश के लिए खुली सीमाओं, खासकर नेपाल से लगने वाली सीमा का इस्तेमाल करते हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के 56वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक साल में दो पाकिस्तानियों समेत 54 "घुसपैठियों" को सीमा पर पकड़ा गया. ये घुसपैठिये पाकिस्तान समेत 24 देशों के हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी नेपाल और भूटान से लगी 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करता है. शाह ने कहा कि नेपाल और भूटान के साथ भारत के संबंध मैत्रीपूर्ण हैं. बल ने सुनिश्चित किया है कि इन मोर्चों पर इन देशों के लोगों के साथ सम्मानपूर्ण बर्ताव हो.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्होंने कहा, ''जब दुनिया में यात्रा करना आसान हो गया है, तो उन देशों के वो तत्व जो भारत में शांति देखना नहीं चाहते वे देश में घुसपैठ के लिए नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

निर्भया गैंगरेप के दोषियों में से एक पवन गुप्ता की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. इतना नहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषी के वकील ए. पी. सिंह पर अदालत के साथ 'लुका छिपी' का खेल खेलने के लिए 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार हाई कोर्ट ने दिल्ली बार काउंसिल को भी निर्देश दिया है कि दोषी पवन कुमार की आयु के संबंध में फर्जी हलफ़नामा दाखिल करने के लिए वकील के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इससे पहले कोर्ट ने 24 जनवरी तक के लिए मामले की सुनवाई टाल दी थी, लेकिन इसके बाद निर्भया की मां ने कोर्ट से इस गुरुवार को ही मामले की सुनवाई करने की अपील की. उनकी अपील पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए राजी हो गया.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, इनमें से एक पवन गुप्ता ने बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि घटना के समय वह नाबालिग था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले की रेप पीड़िता की कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित समाचार के अनुसार रेप के अभियुक्तों ने युवती को ज़िंदा जला दिया था, गंभीर हालत में उसे कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था और दो दिन पहले हालत बिगड़ने की वजह पीड़िता कोमा में चली गई थी. गुरुवार तड़के सुबह पीड़िता की मौत हो गई.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

रेप पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उसके संक्रमण को रोक पाना संभव नहीं हो पाया.

बीते शुक्रवार को फतेहपुर के हुसैनगंज इलाके के एक गांव में किशोरी के साथ रेप की घटना हुई. शनिवार सुबह जब उनके परिजन उन्हें थाने जाने लगे तो बताया जाता है कि अभियुक्तों ने मिट्टी का तेल डालकर पीड़िता को जलाने की कोशिश की.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

90 फीसदी झुलसी किशोरी को आनन-फानन में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ को देशद्रोह के एक मामले में दोषी पाते हुए विशेष अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई है. अदालत के इस फ़ैसले की पूरी कॉपी अब जारी कर दी गई है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि अदालत के फ़ैसले में लिखा गया है कि अगर मुशर्रफ़ की मौत फांसी की सज़ा से पहले हो जाती है तो उनके शव को इस्लामाबाद के डी-चौक पर तीन दिनों के लिए लटकाया जाएगा.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

फ़ैसले में कहा गया है, ''हमने अभियुक्त को हर एक अपराध का दोषी पाया है. इसलिए उन्हें फांसी पर अंतिम सांस तक लटाकाया जाए.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

''हम क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को यह निर्देश देते हैं कि वह दोषी व्यक्ति को क़ानून की तरफ से तय सज़ा देने का काम पूरा करे और अगर वह इससे पहले मृत पाए जाते हैं तो उनके शव को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के डी-चौक पर लाया जाए और वहां तीन दिन के लिए लटकाया जाए.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

विशेष अदालत की जिस बेंच ने परवेज़ मुशर्रफ के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाया है उसका नेतृत्व पेशावर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस वक़ार अहमद सेठ कर रहे थे. इस बेंच में उनके साथ सिंध हाईकोर्ट के जस्टिस नज़र अकबर और लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस शाहिद करीम शामिल थे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इस फ़ैसले में जहां जस्टिस सेठ और जस्टिस करीम ने मुशर्रफ़ को दोषी पाया वहीं जस्टिस अकबर ने इससे अलग राय रखी थी. 76 वर्षीय परवेज़ मुशर्रफ़ इस समय दुबई में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. एक वीडियो में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति नहीं देखना चाहते और वे देश में प्रवेश के लिए खुली सीमाओं, खासकर नेपाल से लगने वाली सीमा का इस्तेमाल करते हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार अमित शाह ने सशस्त्र सीमा बल के 56वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक साल में दो पाकिस्तानियों समेत 54 "घुसपैठियों" को सीमा पर पकड़ा गया. ये घुसपैठिये पाकिस्तान समेत 24 देशों के हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी नेपाल और भूटान से लगी 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करता है. शाह ने कहा कि नेपाल और भूटान के साथ भारत के संबंध मैत्रीपूर्ण हैं. बल ने सुनिश्चित किया है कि इन मोर्चों पर इन देशों के लोगों के साथ सम्मानपूर्ण बर्ताव हो.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्होंने कहा, ''जब दुनिया में यात्रा करना आसान हो गया है, तो उन देशों के वो तत्व जो भारत में शांति देखना नहीं चाहते वे देश में घुसपैठ के लिए नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

निर्भया गैंगरेप के दोषियों में से एक पवन गुप्ता की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. इतना नहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने दोषी के वकील ए. पी. सिंह पर अदालत के साथ 'लुका छिपी' का खेल खेलने के लिए 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार हाई कोर्ट ने दिल्ली बार काउंसिल को भी निर्देश दिया है कि दोषी पवन कुमार की आयु के संबंध में फर्जी हलफ़नामा दाखिल करने के लिए वकील के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इससे पहले कोर्ट ने 24 जनवरी तक के लिए मामले की सुनवाई टाल दी थी, लेकिन इसके बाद निर्भया की मां ने कोर्ट से इस गुरुवार को ही मामले की सुनवाई करने की अपील की. उनकी अपील पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए राजी हो गया.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, इनमें से एक पवन गुप्ता ने बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि घटना के समय वह नाबालिग था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले की रेप पीड़िता की कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित समाचार के अनुसार रेप के अभियुक्तों ने युवती को ज़िंदा जला दिया था, गंभीर हालत में उसे कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था और दो दिन पहले हालत बिगड़ने की वजह पीड़िता कोमा में चली गई थी. गुरुवार तड़के सुबह पीड़िता की मौत हो गई.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

रेप पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उसके संक्रमण को रोक पाना संभव नहीं हो पाया.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बीते शुक्रवार को फतेहपुर के हुसैनगंज इलाके के एक गांव में किशोरी के साथ रेप की घटना हुई. शनिवार सुबह जब उनके परिजन उन्हें थाने जाने लगे तो बताया जाता है कि अभियुक्तों ने मिट्टी का तेल डालकर पीड़िता को जलाने की कोशिश की.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

90 फीसदी झुलसी किशोरी को आनन-फानन में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

Thursday, December 5, 2019

झारखंडः रघुवर दास के सामने सरयू राय और गौरव वल्लभ कितने दमदार

वीरेंद्र सिंह सुबह-सुबह अपनी सूमो गाड़ी में बैठ जमशेदपुर के चर्चित बाज़ार साकची चौक पर अख़बार पढ़ रहे हैं. वो यहीं गाड़ी चलाते हैं और उन्हें इंतज़ार है कि आज कोई काम मिले तो कमाई हो.

48 साल के वीरेंद्र जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के मतदाता हैं. उनका घर इस विधानसभा क्षेत्र के सोनारी में है. यहाँ से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और बीजेपी से बाग़ी बने और दास कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय आमने-सामने हैं.

कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी यहाँ से मैदान में हैं.

क्या रघुवर दास त्रिकोणीय मुक़ाबले में हैं?

वीरेंद्र सिंह कहते हैं, "कोई त्रिकोणीय मुक़ाबला नहीं है. जीतेंगे तो रघुवर दास ही. हालाँकि वो इसलिए नहीं जीतेंगे कि उन्होंने अच्छा काम किया है. वो बीजेपी के उम्मीदवार हैं इसलिए जीत जाएँगे."

"सरयू राय भी अच्छे उम्मीदवार हैं और उन्हें भी लोग वोट करेंगे. वो इसलिए यहाँ से नहीं जीतेंगे क्योंकि यहाँ बस्तियाँ नहीं हैं. यहाँ शहरी मतदाता हैं. सरयू राय झुग्गी-झोपड़ी वालों के बीच ज़्यादा लोकप्रिय हैं. यहाँ तो सब बीजेपी के नाम पर रघुवर दास को ही वोट करेगा. टक्कर सरयू राय और रघुवर दास में ही है."

वीरेंद्र सिंह इस बात को मानते हैं कि महंगाई और बेरोज़गारी जैसी समस्याएँ हैं लेकिन यह चुनावी मुद्दा नहीं है.

सिदगोड़ा के सब्ज़ी मार्केट में प्रह्लाद चौधरी दशकों से सब्ज़ी बेच रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिसकी सरकार केंद्र में हो उसी की सरकार राज्य में रहे तो ज़्यादा अच्छा रहता है.

हालाँकि वो ये नहीं बता पाए कि पिछले पाँच सालों से झारखंड में ऐसा ही है लेकिन इससे झारखंड को क्या फ़ायदा मिला.

प्रह्लाद चौधरी के बग़ल में सोनेराम की सब्ज़ी की दुकान है और वो कहते हैं कि सरयू राय के पास जाना और कोई काम करवाना ज़्यादा आसान है.

सिदगोड़ा सब्ज़ी मार्केट के पास में ही एक पार्क है. रात के नौ बजे हैं और यहाँ युवाओं का एक समूह आपस में बात कर रहा है. उनसे चुनाव को लेकर बात शुरू की तो सभी ने पर्याप्त दिलचस्पी दिखाई.

संदीप नाम के एक युवा ने इसी बीच झट से मोबाइल निकाला और एक वीडियो दिखाया.

उस वीडियो में रघुवर दास कह रहे हैं, "झारखंड को हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त और शिक्षा मुक्त बनाएँगे."

संदीप कहते हैं कि शिक्षा मुक्त बनाने वाला सीएम तो नहीं चाहिए. वो कहते हैं कि सरयू राय रघुवर दास को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

जशेदपुर पूर्वी में जितने लोगों से मिला सबने कहा कि टक्कर रघुवर दास और सरयू राय में है. हालाँकि कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ का नाम भी लोग जानते हैं. उनका नाम लेते ही यहाँ के लोग ट्रिलियिन वाले भैया कहने लगते हैं.

लेकिन लोग ऐसा नहीं कहते हैं कि वो रेस में हैं. सरयू राय से गौरव वल्लभ के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्रिलियन वाला का तो जेएमएम भी समर्थन नहीं कर रहा है तो उसकी बात क्या करें.

जमशेदपुर में प्रभात ख़बर के स्थानीय संपादक अनुराग कश्यप कहते हैं, "सरयू राय को टिकट नहीं मिलने से यहाँ के लोगों में उनके प्रति सहानुभूति तो है लेकिन यह वोट में कितना तब्दील हो पाएगा अहम सवाल यह है. पिछले 25 सालो से रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव जीत रहे हैं."

"2014 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान प्रमंडल में रघुवर दास एकलौते प्रत्याशी थे जो 70 हज़ार वोट से जीते थे. इस प्रमंडल में झारखंड की 14 सीटें हैं और इनमें रघुवर दास ही एकमात्र उम्मीदवार थे, जिन्हें एक लाख से ज़्यादा वोट मिले थे. संभव है कि इस बार जीत का अंतर 70 के बदले 30 हो जाए लेकिन उन्हें हाराना आसान नहीं है."

अनुराग कश्यप कहते हैं, "ज़ाहिर है सरयू राय बीजेपी के वोट में ही सेंधमारी करेंगे. उनके पक्ष में सहानुभूति भी है और रघुवर दास के ख़िलाफ़ 25 सालो की सत्ता विरोधी लहर भी, लेकिन इन तमाम उलट परिस्थितियों की तुलना में उनके पक्ष में ज़्यादा चीज़ें हैं."

"वो यही पले-बढ़े हैं. यहाँ के स्कूल में पढ़े हैं. हर गली मोहल्ले के लोग उन्हें जानते हैं. उनके साथ संगठन है. बूथ मैनमेजमेंट है. और यह इलाक़ा ऐसा है जहां कोई जातीय समीकरण नहीं है. यहाँ पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयाली, बंगाली और बिहारी, सभी हैं. रघुवर दास ख़ुद भी बाहरी ही हैं. ऐसे में इनके बीच रघुवर दास को लेकर एक क़िस्म का सुरक्षा भाव भी रहता है. पिछले 25 सालों से रघुवर दास इन सभी बाहरियों के बीच अपने जैसे रहे हैं."

वो कहते हैं, "उनके साथ पार्टी का संगठन है. सत्ता है. पैसा है और बूथ मैनेजमेंट हैं. मेरे साथ ये नहीं है, लेकिन मुझे जनता के प्यार पर भरोसा है. पिछले पाँच सालों में रघुवर दास की सरकार में कई भ्रष्टाचार हुए हैं और मैंने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई उसी वजह से टिकट नहीं मिला."

"मैंने रघुवर दास से कहा था कि आप जिस रास्ते पर हैं वो मधु कोड़ा तक ले जाता है, इसलिए संभल जाइए. मैंने अपनी बात राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद से भी कह दी थी. लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. मैंने यहाँ तक कहा था कि यह मेरा आख़िरी चुनाव है. इस बार बीजेपी 15 से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी."

वरिष्ठ पत्रकार अनुराग कश्यप को लगता है कि लड़ाई रघुवर दास और सरयू राय के बीच में ही है.

वो कहते हैं, "अगर रघुवर दास के सामने केवल सरयू राय होते तो स्थिति दूसरी होती. गौरव वल्लभ और जेवीएम के अभय सिंह नहीं होते तो रघुवर दास की जीत इतनी आसान नहीं होती. अभय सिंह और सरयू राय दोनों राजपूत हैं. अभय सिंह को अगर 20 हज़ार वोट भी मिलता है तो सरयू राय का ही नुक़सान होगा."